Bihar News: राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ, राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस पर जुटे दिग्गज सियासतदान
                                    Maharana Pratap Memorial Ceremony - फोटो : news4nation
                                
                    Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
विधान पार्षद संजय सिंह के आवास पर आयोजित कार्क्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।
मुख्यमंत्री को विधान पार्षद संजय सिंह ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    