Bihar Politics: आज से प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश, बिहार के लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए पूरा शेड्यूल

Bihar Politics: सीएम नीतीश आज से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। सीएम नीतीश आज से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम नीतीश यह 15वीं यात्रा करेंगे।

CM Nitish
Pragati Yatra start from today- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश आज यानी सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर सभी तैयारियों कर ली गई है। सीएम नीतीश आज पश्चिम चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। सीएम नीतीश पटना से पश्चिम चंपारण के लिए रवाना होंगे। फिर वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। सीएम नीतीश की यात्रा में कुल 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

करोड़ों की देंगे सौगात

मिली जानकारी अनुसार सीएम अपनी यात्रा के दौरान सभी जिलों के कई क्षेत्रों में जाकर और योजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वो कई योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। जनता से बातचीत  कर सीएम  उनसे राय भी लेंगे। जमीनी तौर पर चल रहे योजनाओं का जायजा सीएम लेंगे। आधिकारिक सूत्रों की माने तो सीएम 11 बजे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री थरूहट समेत जिलावासियों को 781 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। 309 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

प्रगति यात्रा की शुरुआत

यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे। जदयू ने सीएम नीतीश के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है।  कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश 24 को पश्चिम चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में 23 और 24 दिसंबर को नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। इन विभागों में शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं। 

आज का कार्यक्रम

जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर की संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में करीब 39 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यहां करीब आधे घंटे के कार्यक्रम के बाद 12.15 बजे वह शिकारपुर आयेंगे। वहां से धोकराहा पंचायत के शिकारपुर गांव जाएंगे, जहां मनरेगा पार्क, जीविका दीदियों से संवाद के साथ अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी सह ट्रेनिंग सेंटर जाएंगे। जहां करीब तीन सौ योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

15वीं यात्रा पर सीएम नीतीश

बता दें कि सीएम नीतीश पहले महिला संवाद यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उनकी यात्रा का नाम बदल कर प्रगति यात्रा रख दिया गया। सीएम नीतीश का यह 15वीं यात्रा है। सीएम बनने के बाद अब तक वो 14 यात्रा कर चुके हैं। उनकी पहली यात्रा  मुख्यमंत्री बनने से पहले न्याय यात्रा थी। वहीं सीएम नीतीश की 14वीं यात्रा समाधान यात्रा थी। जिसके बाद अब वो प्रगति यात्रा पर निकल रहे  हैं। सीएम की यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर ह

Editor's Picks