GAYA NEWS - महंगाई का असर - देश भर के गरीब,मध्यमवर्गीय परिवारों की थाली से टॉप (टॉमेटो, ओनियन, पोटैटो) गायब - कांग्रेस
GAYA - देश में टमाटर, प्याज और आलू के बढ़ते दामों को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर के गरीबो, मध्यमवर्गीय परिवारों की थाली से 'टॉप' यानी टी फॉर टोमेटो, टमाटर, ओ फॉर ओनियन यानी प्याज तथा पी फॉर पोटैटो यानी आलू गायब हो गया है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी आदि ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि यह कैसी टॉप प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री जी? आपने जिनके दाम प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखने की बात कही थी, उसके दाम आसमान छुते जा रहे हैं, इनकी वजह से सब्जियों की महँगाई दर 42 % तक पहुंच गई, टमाटर की महँगाई दर 161 % , आलू की महँगाई 64% , और प्याज का 52% है, जो मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण है।
नेताओं ने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर भारतीयों के थाली की नित्य दिन का खाने का व्यंजन है, जिसके दामों के आसमान छुने के कारण गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार के थाली से सब्जियां गायब हो गई है। नेताओं ने सरकार से आलू, प्याज, टमाटर सस्ते दामों पर सम्पूर्ण भारतवासियों को उपलब्ध कराने की मांग की है।
रिपोर्ट - मनोज कुमार