Kishore Kunal: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने की आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की मांग

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए सरकार से पद्म विभूषण देने की मांग की है

Hindustani Awam Morcha
आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की मांग - फोटो : Rajgir Singh

Kishore Kunal: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए सरकार से उनको प्रशासनिक,आध्यात्मिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों के लिए पद्म विभूषण देने की माँग की है..

श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि आचार्य ने प्रशासनिक, आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में जो कार्य किया वह वास्तव में प्रेरणादायक रहा है.जिस ईमानदारी से उन्होंने जीवन को समाज के लिए समर्पित किया वह अद्वितीय है.

 श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में, हनुमान भक्त के रूप और और फिर स्वास्थ्य सहित शिक्षा के क्षेत्र में इनका काम बिहार ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश दुनियाँ में दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा.आचार्य कुणाल साहब वास्तव में सबके लिए अनुकरणीय हैं.उनका किया हुआ काम सदियों तक अमिट रहेगा. वास्तव में आचार्य पद्मविभूषण के हक़दार हैं और सरकार को इसपर विचार करना चाहिए.

बता दें पटना में महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर को निधन हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और फिर उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया था. पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.आचार्य किशोर कुणाल के निधन से पूरे बिहार के लोग मर्माहत हैं क्योंकि उनके समाजिक कार्यों में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

रिपोर्ट- राजगीर सिंह

Editor's Picks