Jharkhand Vidhansabha Election : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने हटाया, गंभीर शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा गया है.

DGP Anurag Gupta

Jharkhand Vidhansabha Election : झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है.. सूत्रों के मुताबिक, ईसी ने यह भी निर्देश दिया है कि अनुराग गुप्ता की जगह उस विभाग में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए. कहा जा रहा है कि पहले चुनाव आयोग ने  पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के खिलाफ मिली कुछ शिकयतों के बाद संज्ञान लिया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा गया है.


झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे. 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को अजय कुमार सिंह की जगह की जगह झारखंड पुल‍िस का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्‍ता पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था और चुनाव आयोग ने उन्‍हें एडीजी स्‍पेशल पद से हटा दिया था. इतना ही नहीं 2016 में झारखंड से राज्य सभा के चुनावों के दौरान भी उनके ख‍िलाफ श‍िकायतें आई थीं. तब वे अतिरिक्त डीजीपी के पद पर तैनात थे.


लोकसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता को दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय में नियुक्त किया गया और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक झारखंड लौटने पर रोक लगा दी गई थी. अब एक बार फिर से झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश दिया है और झारखंड विधासनभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कहा गया है. 


चुनाव आयोग ने अपने आदश में राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब करने को कहा है. यानी शनिवार शाम 7 बजे तक का समय राज्य सरकार को दिया गया है उस अनुरूप कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता हटाने के कार्यवाही हो जाने की संभावना है. 

Editor's Picks