Lalu Yadav : Jharkhand में मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा दावा, मतगणना के पहले ही बता दिया राजद-कांग्रेस - झामुमो का क्या होगा हाल

झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी सभी सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे है. वोटिंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा दावा किया है.

Lalu Yadav
Lalu Yadav- फोटो : Social Media

Lalu Yadav : झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी सभी सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे है. वोटिंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दोनों राज्यों में चुनाव बाद बनने वाली अगली सरकार को लेकर भविष्यवाणी की है. लालू यादव ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी की हार होगी. एनडीए के सरकार बनने के दावों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में हमारे गठबंधन की बड़ी जीत होगी. झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी इसका बड़ा संकेत लालू यादव ने दिया. हालाँकि दोनों राज्यों में कुल कितने सीटों पर इंडिया की जीत होगी इसे लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट नम्बर नहीं बताया. 


इस बीच महाराष्ट्र में भाजपा नेता और बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बाँटने के आरोपों पर भी लालू यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इसी तरह का काम चुनाव वाले राज्यों में करती है. लालू ने कहा कि जनता सब देख रही है. साथ ही 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के बाद दोनों राज्यों में एनडीए की हार होने का दावा किया. साथ ही बिहार में भी चारों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद और सहयोगी दलों की जीत का दावा लालू ने पहले ही किया है. 


दरअसल, झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. झारखंड में दूसरे चरण में  12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड में 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है. ऐसे में बिहार के बाहर अपने दल को विस्तार देने की जोरदार कोशिश में लगे लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए दूसरे चरण के चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में राजद जिन दो सीटों पर उतरी है उसमें एक देवघर है जबकि दूसरी सीट गोड्डा है. 


 देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नारायण दास और राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के बीच मुकाबला है. वहीं गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं. भाजपा के अमित कुमार मंडल के खिलाफ चुनावी ताल ठोक रहे संजय यादव के लिए तेजस्वी यादव ने काफी प्रचार किया. संजय यादव वर्ष 2009 से 2014 तक गोड्डा के विधायक रहे. हालाँकि बाद में उन्हें सफलता नहीं मिली. ऐसे में राजद ने इस बार फिर से गोड्डा में लालटेन जलाने के लिए जमकर प्रचार किया. चुनाव के पहले लालू यादव ने भी संजय यादव के पक्ष में मतदान के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया और मतदाताओं को राजद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. 

रंजन की रिपोर्ट


Editor's Picks