Maharashtra-Jharkhand Election Date: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3:30 बजे बिहार यूपी के उप चुनाव की तारिख की होगी घोषणा
Maharashtra-Jharkhand Election Date: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज 3.30 बजे चुनाव आयोग कर सकता है. चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बिहार यूपी और वायनाड में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी आज चुनाव आयोग कर सकता है.चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है. इसके साथ ही आज यूपी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो सकता है.झारखंड में 29 दिसंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. हर बार आयोग सरकार के कार्यकाल खत्म होने के 45 दिन पहले आचार संहिता लागू करता है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल के लिहाज से देखें तो अब सिर्फ 40 दिन ही शेष बचे हैं.
सूत्रों के अनुसार झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होने की संभावना है. महाराष्ट्र में चुनाव एक ही चरण में आयोजित किए जाने की संभावना है.एकल चरण में मतदान करने से मतदाताओं को सुविधा होती है, क्योंकि उन्हें केवल एक बार मतदान केंद्र पर जाना होता है. महाराष्ट्र में सिंगल फेज वोटिंग होने की संभावना जताई जा रही है जबकि झारखंड में पांच फेज में चुनाव संभव हैं
बिहार, यूपी और वायनाड में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी आज चुनाव आयोग कर सकता है. संभावना है कि चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है