Bihar Politics : कटिहार में जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने की शिकायत, कहा सीमांचल के मुसलमानों ने पार्टी को वोट नहीं दिया

Bihar Politics : कटिहार में आयोजित जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन में संजय झा ने कहा की सीमांचल के मुसलमानों ने पार्टी को वोट नहीं किया है. हालाँकि उन्होंने अब वोट मिलने की उम्मीद जताई है...पढ़िए आगे

Bihar Politics : कटिहार में जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने की शिकायत, कहा सीमांचल के मुसलमानों ने पार्टी को वोट नहीं दिया
मुसलमानों से शिकायत - फोटो : shyam

KATIHAR : कटिहार के एल.डब्लू. सी मैदान में जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, मंत्री मदन सहनी, विधायक लवली आनंद, विधायक विजय सिंह के अलावे कई और पूर्व सांसद एवं विधायक मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक सवाल के जवाब में माना कि सीमांचल के मुसलमानों ने नीतीश कुमार को उनके काम के अनुसार वोट नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताया कि अब आगे अल्पसंख्यक समाज भी नीतीश कुमार के विकास नीति से प्रभावित हो कर जरूर वोट देंगे।

क्या बीजेपी के साथ होने के कारण जदयू को मुस्लिम वोट नहीं करते है। इस सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की ऐसी बात नहीं है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास से अब अल्पसंख्यक समाज भी प्रभावित है और आने वाले चुनाव में इसका असर दिखेगा।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks