NAWADA NEWS - स्मार्ट मीटर प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक, सरकार को चेतावनी – खुद नहीं उखाड़ा तो प्रदेश में होगा बड़ा आंदोलन

NAWADA NEWS  - स्मार्ट मीटर प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक,  सरकार को चेतावनी – खुद नहीं उखाड़ा तो प्रदेश में होगा बड़ा आंदोलन

NAWADA : नवादा में कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां नवादा के बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह के देखरेख में धरना का आयोजन किया गया है। धरना के माध्यम से स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार को भी चेतावनी दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ धरना का आयोजन किया गया है। जहां अध्यक्ष ने कहा प्रीपेड मीटर और स्मार्ट मीटर या दोनों जनता की हित में नहीं है। प्रीपेड मीटर और स्मार्ट मीटर लगने से जनता का बिल बिजली बिल काफी आएगा। 

वहीं कांग्रेस के विधायक नीतू सिंह कहा कि स्मार्ट मीटर के अडानी का लोगो लगा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह स्मार्ट मीटर अडानी कंपनी के द्वारा ही बिहार में सप्लाई किया जाता है। बिहार से बड़े राज्य में भी अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है लेकिन बिहार में स्मार्ट मीटर चालू है। इससे लोगों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस घर में 300 रुपया महीने की बिजली खपत होती थी आज उसी घर में 3000 हजार रुपया का रिचार्ज करना पड़ता है, जिससे लोग काफी परेशान नजर आते हैं। कहा कि कि यह एक दिवसीय धरना हमारा ट्रेलर है। यदि जल्द बिहार के सभी घरों से स्मार्ट मीटर नहीं उखाड़ा जाएगा तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं। धरना में कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातों को रखा है।

वहीँ भागलपुर बिहार में स्मार्ट मीटर द्वारा जनता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भागलपुर के समाहरणालय चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय धरना का नेतृत्व भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल कर रहे थे। जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर के अंदर अंबानी और अडानी का लोगो लगा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह स्मार्ट मिटर अंबानी और अडानी कंपनी के द्वारा ही बिहार में सप्लाई किया जाता है। 

बिहार से बड़े राज्य में भी अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है लेकिन बिहार में स्मार्ट मीटर चालू है इससे लोगों का शोषण हो रहा है। क्योंकि जिस घर में₹300 महीने की बिजली खपत होती थी आज उसी घर में ₹3000 का रिचार्ज करना पड़ता है जिससे लोग काफी परेशान नजर आते हैं। परवेज जमाल ने यह भी कह दिया कि यह एक दिवसीय धरना हमारा ट्रेलर है यदि जल्द बिहार के सभी घरों से स्मार्ट मीटर नहीं उखाड़ा जाएगा तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं।

नवादा से अमन सिन्हा और भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks