Bihar Politics : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 से खुले निवेश के नये दरवाजे : प्रभाकर कुमार मिश्र

Bihar Politics : पटना में पिछले दिनों बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 850 निवेशकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की सफलता से बीजेपी गदगद है...पढ़िए आगे

Bihar Politics : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 से खुले निवेश के नये दरवाजे  : प्रभाकर कुमार मिश्र
बीजेपी गदगद - फोटो : VANDANA

PATNA : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास के नये युग का आगाज हो चुका है।‌ बिहार औद्योगिक विकास की नयी इबारत लिखने को तैयार है। मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 से प्रदेश में निवेश के नये दरवाजे खुले हैं। इस समिट से बिहार के आर्थिक विकास की गति और तेज होगी। दो दिवसीय बिजनेस समिट में देश-विदेश की कंपनियों के 850 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और  करीब एक लाख 80 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। यह पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है। 

मिश्र ने कहा कि बिहार की बेहतर कानून-व्यवस्था ने निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। दुनिया भर के उद्योगपति बिहार में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। मिश्र ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश से बिहार का आर्थिक विकास तो होगा ही, साथ ही रोजी-रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा। युवाओं के नौकरी के प्रचुर अवसर प्राप्त  होंगे।  

मिश्र ने कहा कि बिजनेस कनेक्ट की सफलता से प्रदेश की जनता में उत्साह का माहौल है। वहीं, प्रदेश में निवेश के मिले प्रस्तावों से इंडी के लोगों की नींद उड़ गयी है। असल में इंडी के लोग सपने में भी बिहार का विकास देखना नहीं चाहते। जबकि हकीकत में बिहार विकास की उड़ान भर रहा है।

वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks