Tirhut Graduate by-election : News4Nation की खबर पर लगी मुहर, तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शिक्षकों के गोलबंदी की जताई थी आशंका, अब शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी बने एमएलसी
Tirhut Graduate by-election : तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शिक्षकों की गोलबंदी की आशंका पहले ही news4nation ने जताई थी. इसके बाद इस खबर पर मुहर लगी है...पढ़िए आगे
SHEOHAR : तिरहुत स्नातक उप चुनाव मे बर्खास्त शिक्षक नेता वंशीधर ब्रज वाशी ने ऐसा ब्रज गिराया की सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का सपना चकनाचूर हो गया है। चुनाव के दिन NEWS4NATION ने प्रमुखता से “बागी, विनायक और व्रजवासी कही राजद जदयू का खेल न कर दे खराब, शिक्षकों की गोलबंदी ने बिगाड़ा समीकरण” शीर्षक से ख़बर चलाया था।
इसके बाद शिक्षको ने जिस तरह से मुस्तैदी दिखाई थी। उसी समय यह तय हो गया था की इस बार कुछ नया होग़ा। आखिर शिक्षको की मुस्तैदी ने अपना रंग दिखा दिया और अपने नेता को एमएलसी बना दिया। वही राजद और जदयू नेताओं में आपसी खीचतान भी हार का मुख्य वजह रहा। जदयू और राजद के कई नेताओं ने इस चुनाव में अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जदयू के कई बड़े नेता भीतर से अपने उम्मीदवार से नाखुश थे। नाम न लिखने के शर्त पर बताया की जदयू उम्मीदवार ने किसी नेता से सम्पर्क भी नहीं साधा। वोट के दिन राजद और जदयू के नेता कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कोई पटना तो कोई दिल्ली मे डेरा जमाये हुए थे। वही शिक्षक और उनके परिवार ने अन्य वोटो को भी वंशीधर ब्रजवाशी के समर्थन में ला दिया। जानकर बताते है की इस चुनाव का असर विधानसभा चुनाव मे दिख सकता है।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट