Bihar News : तेजस्वी की माई बहिन मान योजना को नीतीश के मंत्री ने बता दिया सबसे गंदी 'गाली', भड़की राजद का पलटवार 'ईश्वर सद्बुद्धि दे'
बिहार में सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने की घोषणा की है. वहीं नीतीश के मंत्री सुमित सिंह ने माई बहिन मान योजना की तुलना गाली से कर दी है. इस पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Bihar News : तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री सुमित सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह योजना कम गाली ज्यादा लगता है. बिहार में सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है.
इसी को लेकर सुमित सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी कि योजना गाली लग रही है. उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की माई बहिन मान योजना, योजना कम गाली ज्यादा लगता है. पता नहीं कौन उनको यह सब विचार देता है. और ये सब अभी ही याद आता है चुनाव से पहले. सुमित सिंह ने कहा कि तेजस्वी जब सरकार में थे तब उनको अपना बात रखनी चाहिए थी, वे उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं. लेकिन अब वे ये बातें कर रहे हैं.
राजद का पलटवार
चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के माई बहिन मान योजना की तुलना गाली से कर देने पर राजद ने जोरदार पलटवार किया. राजद के राज्यसभा संसद मनोज झा ने सुमित सिंह की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव के कमिटमेंट माई बहिन मान योजना पर बड़ी अशोभनीय टिपण्णी की है. उनको गाली लगेगी ही योजना
मनोज झा भड़के
उन्होंने कहा कि उनकी पूरी सोच समझ में सबके प्रति ऐसी ही भावना है. सामाजिक परिवर्तन के बदलाव माई बहिन मान योजना अगर आपको गाली जैसा साउंड करता हो तो आपको ईश्वर सद्बुद्धि दे. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी के इस कमिटमेंट का स्वागत कीजिए, उसको गाली गलौज की भाषा में मत नवाज़िये.
अभिजीत एवं रंजन की रिपोर्ट