Patna SSP. अब एसएसपी नहीं DIG संभालेंगे पटना की कमान! सीएम नीतीश ने कर ली अपग्रेड की तैयारी

दिसंबर 2023 में बतौर डीआईजी प्रमोशन मिलने के बाद विगत लगभग एक वर्ष से पटना एसएसपी की कमान DIG राजीव मिश्रा ही संभाल रहे हैं. इस वर्ष के अंत में उनका तबादला होना तय माना जा रहा है. वहीं पटना एसएसपी के रूप रूप में एक बार फिर से DIG को पदभार दिया जा स

Patna SSP. अब एसएसपी नहीं DIG संभालेंगे पटना की कमान! सीएम नीतीश ने कर ली अपग्रेड की तैयारी

Patna SSP. बिहार पुलिस महकमे में IPS अधिकारियों का अमूमन दिसम्बर के लास्ट में या जनवरी के फर्स्ट वीक में बड़े पैमाने पर प्रमोशन और उसके बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग की परिपाटी रही है। यानी इस वर्ष भी प्रोन्नति और तबादले का समय नजदीक आ गया है। बिहार पुलिस के अंदर बड़े बदलाव की तैयारी करीब-करीब हो चुकी है। इस बार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन से लेकर जिले में तैनात आइपीएस अधिकारियों के तबादले होंगे। 


इसी क्रम में राजधानी पटना में बतौर एसएसपी तैनात 2010 बैच के आईपीएस राजीव मिश्रा का न केवल कार्यकाल पूरा हो गया है बल्कि पिछले वर्ष दिसंबर 2023 में ही इनका प्रमोशन बतौर डीआईजी हो चुका है। आपको बता दें कि राजीव मिश्रा को अभी तक अपना प्रोन्नत चार्ज नहीं मिला है। अभी तक पटना के एसएसपी का ही चार्ज संभाल रहे है। लेकिन प्रमोशन का लाभ और वेतन ये एक जनवरी 2024 से ले रहे है। 


इस बीच खबर यह भी है कि ट्रांसफर लिस्ट जो लगभग फाइनल होने ही वाली है, उसमें डीआईजी में प्रमोशन पा चुकेआईपीएस राजीव मिश्रा को 31 दिसंबर तक किसी न किसी रेंज में तैनात कर दिया जाएगा। ऐसे में पटना के नए एसएसपी कौन होंगे इसे लेकर भी नाम अंतिम चरण में है. 

पटना SSP के तौर पर DIG की होगी तैनाती! 

पटना में पुलिसिंग की कमान किसके हाथों में होगी इसको लेकर कयासों और दावों के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार सरकार द्वारा पटना एसएसपी के पद को अपग्रेड कर इस पर डीआइजी की तैनाती करने की कवायद को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है। विदित हो कि पटना के वर्तमान एसएसपी विगत एक साल पूर्व ही पुलिस उप महानिरीक्षक के तौर पर प्रोन्नति पा चुके है। यानी पटना, यानी राजधानी में पुलिसिंग की कमान परोक्ष रूप से DIG ही बतौर एसएसपी संभाल रहे है। 


इससे पूर्व में भी पटना के तत्कालीन एसएसपी रहे मानवजीत सिंह ढ़िल्लो का भी प्रमोशन डीआईजी के तौर पर हो जाने के बावजूद एसएसपी के ही प्रभार में रहे थे। मतलब साफ है अबतक जो प्रैक्टिस प्रभार के नाम पर उपयोग में लाया जा रहा था उसको बकायदा सरकारी आदेश के तौर पर तामील करने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे कि कवायद भविष्य में पटना को पुलिस कमिश्नरेट में तब्दील करने की मंशा को साकार करने का प्लान है। 

                          

2011 बैच के IPS बनेंगे SSP ! 

विदित हो कि पटना के पुलिस उप महानिरीक्षक सह एसएसपी राजीव मिश्रा के बैच के कुल 11 अधिकारियों को डीआईजी पद पर विगत वर्ष पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2011 बैच के 7 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है जिसमें गया एसएसपी आशीष भारती भी शामिल हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार की इस अपग्रेड की तैयारी अंतिम चरण में है। इस अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ इस संभावित नए फैसले से कई ऐसे IPS अधिकारी भी पुनः एक बार अपनी दिली ख्वाहिश यानी पटना पुलिस की लगाम थामने की हसरत को पूरा होने के सुअवसर के तौर पर देख रहे हैं, जो अपने प्रयासों में अब तक चूकते रहे हैं।

कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट

Editor's Picks