Vidhansabha Election : देवघर और गोड्डा में जलेगा लालू का लालटेन ! तेजस्वी को राजद की प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती, मतदान के बीच जानिए मतदाताओं का रुझान

, देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नारायण दास और राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के बीच मुकाबला है.गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं. भाजपा के अमित कुमार मंडल के खिलाफ चुनावी ताल ठोक रहे संजय यादव 2009 में MLA थे.

jharkhand vidhansabha
jharkhand vidhansabha - फोटो : Social Media

Vidhansabha Election : झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. झारखंड में दूसरे चरण में  12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड में 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है. ऐसे में बिहार के बाहर अपने दल को विस्तार देने की जोरदार कोशिश में लगे लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए दूसरे चरण के चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में राजद जिन दो सीटों पर उतरी है उसमें एक देवघर है जबकि दूसरी सीट गोड्डा है. 


सुबह 7 बजे से दोनों सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 9 बजे तक झारखंड में 38 सीटों पर औसत तक 12.71% वोटिंग हुई है. देवघर और गोड्डा में ही मतदान का प्रतिशत इसी अनुरूप रहा है. इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद की ओर से जोरदार चुनाव प्रचार किया गया. तेजस्वी यादव सहित राजद के कई नेताओं ने प्रचार में जमकर पसीना बहाया. इन दोनों सीटों पर जीत हासिल कर राजद अपने लिए झारखंड में नए द्वार खोलना चाहती है. साथ ही पिछले चुनावों में मिली राजद की जीत को भी दोहराना चाहती है. 


दरअसल, देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नारायण दास और राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के बीच मुकाबला है. पिछले दो चुनाव से लगातार भाजपा से नारायण दास ही जीत रहे हैं. वहीं 2014 के पहले इस सीट पर राजद का कब्जा था. 2019 के चुनाव में भाजपा के नारायण दास ने करीब पांच हजार वोट से जीत हासिल की थी. अब इस सीट पर फिर से राजद अपना कब्जा चाहती है. इसे लेकर  राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने चुनाव प्रचार में जोरदार प्रचार किया था. 


वहीं गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं. भाजपा के अमित कुमार मंडल के खिलाफ चुनावी ताल ठोक रहे संजय यादव के लिए तेजस्वी यादव ने काफी प्रचार किया. संजय यादव वर्ष 2009 से 2014 तक गोड्डा के विधायक रहे. हालाँकि बाद में उन्हें सफलता नहीं मिली. ऐसे में राजद ने इस बार फिर से गोड्डा में लालटेन जलाने के लिए जमकर प्रचार किया. चुनाव के पहले लालू यादव ने भी संजय यादव के पक्ष में मतदान के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया और मतदाताओं को राजद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. 


गोड्डा-देवघर क्षेत्र को भाजपा के कद्दावर नेता और लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे का इलाका माना जाता है. यहाँ निशिकांत दुबे के सांसद रहते कई प्रकार की केंद्रीय योजनायें आई. इसमें देवघर हवाई अड्डा, एम्स, गोड्डा में रेल सेवा विस्तार प्रमुख रहे. ऐसे में राजद की एक कोशिश यह भी है कि निशिकांत दुबे को उनके घर में मात दे. 

Editor's Picks