Bihar News: पूर्णिया में आशा बहाली के नाम पर रिश्वतखोरी का बड़ा मामला, पंचायत समिति की बैठक में उठा मुद्दा

Bihar News:बहाली के नाम पर एक महिला और उसके पति से 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। ...

PURNEA : पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड में आशा बहाली को लेकर एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि बहाली के नाम पर एक महिला और उसके पति से 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। ये सनसनीखेज खुलासा 31 जुलाई को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में किया गया।"

डगरूआ प्रखंड की पंचायत समिति की बैठक उस वक्त गरमा गई। जब तेघड़ा पंचायत समिति सदस्य हबीबुर्रहमान ने बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, वॉर्ड संख्या 5 की महिला शमा परवीन और उनके पति से आशा बहाली के एवज में ₹1.80 लाख की मांग की गई। हबीबुर्रहमान ने इस रिश्वत मांगने का आरोप तेघड़ा पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद कैसर आलम और डगरूआ प्रखंड की बीसीएम प्रियंका कुमारी पर लगाया है।

बैठक में मौजूद बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार और उपप्रमुख मुजाहिद सुल्तान ने भी मामले को गंभीरता से लिया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत पूर्णिया के सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी और जिलाधिकारी से की है। आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।अब सवाल ये उठता है कि क्या स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी इतनी अहम बहाली प्रक्रिया भी रिश्वत के जाल में फंस चुकी है? प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर अब निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का दबाव है।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट