Bihar Politics: पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, चार ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, देंगे 40 हजार करोड़ की सौगात

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी पूर्णिया से बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ साथ पीएम मोदी 4 ट्रेनों का भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी का बिहार दौरा - फोटो : social media

Bihar Politics:  चुनावी साल में बिहार में वरिष्ठ नेताओं का बिहार दौरा जारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। बिहार के पूर्णिया में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पीएम मोदी आज पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे और यहां से पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। 

जानिए मिनट-टू मिनट कार्यक्रम 

इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य और एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचने से शुरू होगा। वहां से वह सीधे 3 बजकर 30 मिनट पर सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में जनसभा स्थल पर जाएंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह तीन सप्ताह में उनका बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले 22 अगस्त को वे गया पहुंचे थे।

इन योजनाओं को करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार दौरे में प्रधानमंत्री कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें विक्रमशिला-कटरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रेललाइन शामिल है, जो गंगा नदी के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इसके अलावा 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी जाएगी। भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आईएंडडी परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जबकि पूर्णिया में सीमेन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना की नींव रखी जाएगी। सुपौल और कटिहार जिलों में सीवरेज ट्रीटमेंट और इंटेक डाइवर्जन कार्यों की आधारशिला भी रखी जाएगी।

बिहार को देंगे बड़ी सौगात 

पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में नई परियोजनाएं शुरू होंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। इसके साथ ही अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक नई रेल लाइन का उद्घाटन होगा और इस रेलखंड पर ट्रेन को रवाना किया जाएगा। वहीं, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेनों की भी शुरुआत की जाएगी।