Purnea News : पुलिस हिरासत में पति की सुरक्षा को लेकर पत्नी की गुहार, जीआरपी पर कीमती सोना लूटने का आरोप

PURNEA : जिले के कस्बा थाना क्षेत्र की निवासी कल्पना शाश्वत ने अपने पति धनंजय शाश्वत की जान की सुरक्षा और उनकी बरामदगी के लिए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक (SP) से न्याय की गुहार लगाई है। कल्पना का आरोप है कि उनके पति को गया रेल जीआरपी और कस्बा थाना की पुलिस ने तीन दिन पहले घर से उठाया था, लेकिन अब तक उनके बारे में कोई सुराग नहीं दिया जा रहा है। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब पुलिसिया कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए गए।

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में लूट और साजिश का आरोप

पीड़िता के अनुसार, उनके पति धनंजय शाश्वत कोलकाता की एक कूरियर कंपनी में कार्यरत हैं। वे कंपनी का एक बंडल लेकर हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कानपुर जा रहे थे। आरोप है कि गया स्टेशन के पास कुछ जीआरपी जवानों ने उनके पास मौजूद कूरियर बंडल को जबरन छीन लिया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। धनंजय ने जब इसकी जानकारी अपने मालिक को दी, तो पता चला कि उस बंडल में भारी मात्रा में कीमती सोना था, जिसे कानपुर में डिलीवर किया जाना था।

देर रात पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

कल्पना शाश्वत ने बताया कि 28 दिसंबर की देर रात कस्बा थाना पुलिस और गया रेल जीआरपी के सुरक्षा बल अचानक उनके घर पहुंचे और धनंजय शाश्वत को हिरासत में लेकर चले गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें डकैती के झूठे मामले में फंसाने की बात कही है। गिरफ्तारी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो परिजनों को धनंजय से मिलने दे रही है और न ही उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा कर रही है।

परिजनों को अनहोनी की आशंका

अपने छोटे बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची कल्पना शाश्वत ने अंदेशा जताया है कि उनके पति के साथ पुलिस हिरासत में कोई अनहोनी घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि न तो गया जीआरपी और न ही स्थानीय कस्बा पुलिस कुछ स्पष्ट बता रही है। परिजनों का कहना है कि जिस तरह से कीमती सोना गायब हुआ और फिर धनंजय को उठाया गया, वह एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

न्याय के लिए एसपी से लगाई गुहार

पूर्णिया एसपी को दिए गए आवेदन में कल्पना ने मांग की है कि उनके पति को सार्वजनिक किया जाए और उनके जीवन की रक्षा की जाए। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि यह साफ हो सके कि ट्रेन में कूरियर बंडल किसने छीना और उनके पति को किन परिस्थितियों में गायब रखा गया है। फिलहाल, इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से विस्तृत बयान का इंतजार है। 

अंकित की रिपोर्ट