Bihar politics 2025 - चिराग पासवान की संभावित उम्मीदवारों में शामिल उम्मीदवार को कांग्रेस ने दिया टिकट, लोजपारा पर लगाया कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं करने का आरोप

Bihar politics 2025 - तीन दिन पहले चिराग पासवान की पार्टी की संभावित की लिस्ट में शामिला महिला नेत्री को अब कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है।

सरिता पासवान को कांग्रेस ने दिया टिकट- फोटो : diwakar dinkar

Saharsa - तीन दिन पहले सोनबरसा सीट पर चिराग पासवान की पार्टी की संभावित उम्मीदवारों में शामिल रही सरिता पासवान ने अब एनडीए के खिलाफ ही चुनावी जंग छेड़ दी है। चिराग की पार्टी लोजपा रामविलास के खाते से इस सीट के निकलने के बाद उन्होंने अब महागठबंधन की पार्टी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया और इसके तुरंत बाद उन्हें टिकट भी मिल गया। 

अब जदयू से रत्नेश सदा से मुकाबला

सोनबरसा सीट से जदयू ने अपनी तीन बार के विधायक व मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा को टिकट दिया है। ऐसे में अब सरिता पासवान ने साफ कर दिया है कि इस बार जनता उन्हें जरूर मौका देगी।

तीन बार हार का किया सामना

पिछले तीन चुनाव में हार का सामना करनेवाली सरिता पासवान ने टिकट कटने के बाद कहा कि लोजपारा में कार्यकर्ताओं को वह सम्मान नहीं मिलता है। जो कांग्रेस ने दिया है। उन्होंने खुद को गरीब कार्यकर्ता बताया और कहा कि हमेशा लोगों के बीच खड़ी रही हूं और जनता ने मुझे मौका दिया तो आगे भी उनके साथ खड़ी रहूंगी। तीन बार चुनाव में हार  का सामना कर चुकी सरिता पासवान ने कहा कि मैं एक मौका यहां की जनता की सेवा करूंगी। 

Report - diwakar dinkar