Bihar Crime : सहरसा में बदमाशों का दुस्साहस, बिस्किट बेचने वाले से छीने 500 रुपये, विरोध करने पर मारी गोली

SAHARSA : जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहाँ बुधवार की सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने एक गरीब फेरीवाले को अपनी लूट का निशाना बनाया। बदमाशों ने महज 500 रुपये छीनने के बाद विरोध करने पर शख्स को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल है।

घटना के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत निवासी 50 वर्षीय मो. मुजाहिद के रूप में हुई है। जख्मी मुजाहिद ने बताया कि वह रोजी-रोटी के लिए प्रतिदिन गांव-गांव घूमकर बिस्किट बेचने का काम करता है। बुधवार को भी वह अपने काम पर निकला था, लेकिन बलवाहाट थाना क्षेत्र के करुआ मंदिर के समीप घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया।

मुजाहिद के अनुसार, अपराधियों ने उसे रोककर रुपयों की मांग की। उसने अपनी दिनभर की मेहनत की कमाई से 500 रुपये बदमाशों के हवाले कर दिए। बावजूद इसके, अपराधियों ने निर्दयता दिखाते हुए उस पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद मुजाहिद वहीं गिरकर तड़पने लगा, जबकि अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद बलवाहाट थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी को उठाया और इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है, जो अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग का पुख्ता प्रमाण है।

बलवाहाट थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर संभावित बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ताकि आम जनता और छोटे व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके।

छोटू सरकार की रिपोर्ट