Rohtas Road Accident:महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की भीषण टक्कर 2 महिलाओं की मौत आधा दर्जन घायल
Rohtas News: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले निवासी श्रद्धालुओं की बलेरों की टक्कर ट्रक से शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर घोरघट के पास हुई है.
![Rohtas Road Accident Rohtas Road Accident](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025133952-0-30a86db7-d819-43d1-8fd6-cbdf8fe1c8b2-2025133952.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
N4N डेस्क : बिहार के रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी तथा ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे बोलोरो गाड़ी सवार कुम्भयात्री दो महिलाओं की मौत हो गई। वही 8 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। इनमे छह लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि यह लोग पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के तीरोंगा के रहने वाले हैं। मृतक महिला का नाम जीतू दास तथा लक्ष्मी चक्रवर्ती था। बताया जाता है कि यह लोग कुंभ स्नान करने गए थे और वहां से लौट के दौरान घोरघट के पास यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिला तृषा दास तथा इंदु दास के अलावा पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्जवल दास तथा गाड़ी के दो चालक उमर फारूक और अंसार अली भी घायल है।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।