Saharsa School Principals: यू-डायस पोर्टल अपडेट में लापरवाही! 65 प्रधानाध्यापकों पर बड़ी कार्रवाई

Saharsa School Principals: यू-डायस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल और आधार आईडी अपडेट में लापरवाही के चलते सत्तरकटैया प्रखंड के 65 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया। जानें पूरा मामला।

प्रधानाध्यापकों पर बड़ी कार्रवाई- फोटो : social media

Saharsa School Principals: सत्तरकटैया प्रखंड के 65 सरकारी स्कूलों में UDISE+ पोर्टल पर वर्ष 2025–26 के लिए छात्र प्रोफाइल और आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट नहीं की गई थी। समय सीमा बीतने के बाद जब रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंची, तो जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही माना है।

जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा—काम तय समय में पूरा करना अनिवार्य

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की ओर से भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट किया गया कि छात्र डेटा अपडेट करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर थी, लेकिन अधिकांश विद्यालय इस कार्य को पूरा नहीं कर पाए। विभाग के अनुसार यह स्कूल प्रशासन की उदासीनता का सीधा उदाहरण है।

दो दिन का समय, वरना अगली कार्रवाई तय

जिले ने सभी स्कूलों को दो दिनों की अंतिम मोहलत दी है। इस अवधि में प्रत्येक विद्यालय को सौ प्रतिशत छात्र डेटा दर्ज करना होगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल फिर भी ढिलाई दिखाते हैं, तो उनसे जुड़ी अगली कार्रवाई और भी सख्त हो सकती है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी काम में देरी या अनदेखी को अब किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।