Bihar murder - बहन के प्रेम का विरोध करने पर छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली, मौत के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित
Bihar murder - बड़ी बहन के प्रेम का विरोध करने पर डीएलएड की तैयारी कर रही छात्रा की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Samastipur - शिवाजीनगर थाना के परसा और बघौनी गांव के बीच पगडंडी रास्ते से कोचिंग पढ़ने जा रही एक युवती को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका की पहचान उत्तर बारी वार्ड-1 निवासी विनय कुमार की बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 19 साल थी। मौके से पुलिस ने एक खोखा और चाकू बरामद किया है। वहीं हत्या की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि एक स्कूल टीचर ने उसकी हत्या की है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा डीएलएड की तैयारी करती थी। वो दरभंगा जिले के बहेड़ी स्थित एक कोचिंग में रोज घर से ही पढ़ने जाती थी। रोजाना की तरह वो आज भी घर से निकली थी। गुड़िया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बताया जा रहा है कि टीचर उसकी बड़ी बहन से एकतरफा प्यार करता था। छात्रा उसका विरोध करती थी।
इसी दौरान आज 9 बजे सुबह में बहेड़ी में कोचिंग के लिए घर से निकली थी। वह घर से पगडंडी वाले रास्ता पकड़ कर जा रही थी। उसी क्रम में परसा गांव एवं बघौनी के बीच एक बगीचे कि रास्ते में जाने के क्रम में ही अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरह दौड़ पड़े। लोगो के पहुंचने पर वह अचेतावस्था में गिरी मिली। उसकी मौत हो चुकी थी।
गुस्से में उन्होंने आरोपी के स्कूल में आग लगा दी। वहीं सूचना पर दारोगा प्रवीण कुमार पुलिस टीम समेत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन जांच कर रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।