Bihar Election 2025 : सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में जदयू नेता छोटू सिंह ने चलाया जन संपर्क अभियान, लोगों से की एनडीए प्रत्याशी विजय चौधरी को जिताने की अपील
Bihar Election 2025 : सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेता छोटू सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जहाँ उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विजय चौधरी को जिताने की लोगों से अपील की.....पढ़िए आगे
SAMASTIPUR : जदयू नेता सह बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने गुरुवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार के विकास को गति देने के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएं।
छोटू सिंह ने विद्यापतिनगर प्रखंड के मलकलीपुर, साहिट, बाजिदपुर, चमथा, हरपुर बोचहा, मऊ धनेशपुर उत्तर-दक्षिण, साहिट बाजार और राजा चौक, आलमपुर सिमरी सहित एक दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने आम लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
उन्होंने क्षत्रिय समाज और आम मतदाताओं से एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी को समर्थन देने की अपील की। स्थानीय लोगों ने भी सरकार के विकास कार्यों की सराहना की और छोटू सिंह को भरोसा दिलाया कि वे फिर से एनडीए को विजयी बनाएंगे।
इस मौके पर जदयू सलाहकार समिति के सदस्य पंकज पटेल, अमर सिंह, मुकेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल कुमार सिंह, प्रो. संजीव कुमार सिंह, यूथ ब्रिगेड संयोजक पदमाकर सिंह लाला, प्रमुख कृष्णा सिंह, उप प्रमुख राम लखन साह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। विजय कुमार चौधरी 2005 से सरायरंजन सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं और अब चौथी बार मैदान में हैं।