भारत के पड़ोसी देश में आतंकी हमला, डबल सुसाइट बॉम्बर्स के धमाके से दहला पाकिस्तान, अब इतने लोगों की मौत, मुठभेड़ जारी

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान डबल अटैक से दहल गया है। धमाके में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगातार गोलीबारी जारी है। जानकारी अनुसार कई आतंकी छुप कर गोलीबारी कर रहे हैं।

पाकिस्तान में डबल अटैक - फोटो : social media

N4N Desk: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान में लगातार गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि पहले धमाका हुआ जिसके बाद लगातार गोलीबारी जारी है। इस घटना के पड़ोसी देश में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा है कि हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना पाकिस्तान के पेशावर की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी हमला हुआ है। 

पाकिस्तान में डबल अटैक 

जानकारी अनुसार उत्तर-पश्चिमी शहर में स्थित फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर हथियारबंद हमलावरों ने धावा बोला। रिपोर्ट के अनुसार, हमला दो सुसाइड बॉम्बर्स ने अंजाम दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहला आत्मघाती हमला कॉन्स्टेबुलरी के मुख्य गेट पर हुआ, जबकि दूसरा हमलावर परिसर के अंदर तक घुस गया। इसके बाद परिसर में गोलियों की आवाजें सुनाई दीं और हालात तनावपूर्ण हो गए।

इलाके में मचा हड़कंप 

हमले के तुरंत बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया। सुरक्षा बलों को आशंका है कि हेडक्वार्टर के अंदर अभी भी कुछ आतंकवादी छिपे हो सकते हैं, इसलिए पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। यह हेडक्वार्टर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

अब तक तीन लोगों की मौत 

सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ वीडियो में दावा किया गया कि FC चौक, मेन सदर इलाके में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पाकिस्तानी मीडिया ‘डॉन’ ने पुलिस अधिकारी मियां सईद अहमद के हवाले से पुष्टि की कि FC हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है और इलाके में कई धमाके हुए हैं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में क्वेटा में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर के बाहर हुए कार बम धमाके में दस लोगों की मौत हो गई थी। पेशावर की यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।