समस्तीपुर कॉलेज प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, 'नंबर के लिए गलत काम' की वॉट्सएप चैट वायरल

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक सनसनीखेज खुलासा एक वायरल चैट से हुआ है. जिस प्रोफेसर पर बेहद गंभीर आरोप लगा है उन्होंने इसे साजिश बताया है. साथ ही पुलिस से इस मामले में शिकायत की है. अब जांच के बाद मामला पता चलेगा.

समस्तीपुर कॉलेज प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, 'नंबर के लिए गलत काम' की वॉट्सएप चैट वायरल- फोटो : NEWS 4 NATION AI

N4N डेस्क: बिहार के समस्तीपुर के एक कॉलेज के प्रोफेसर विवादों में घिर गए हैं। उन पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। यह सनसनीखेज मामला दो छात्राओं के बीच वॉट्सएप चैट के वायरल होने के बाद उजागर हुआ है। इस चैट में 'नंबर के लिए गलत काम करना पड़ता है' जैसी गंभीर बातें सामने आई हैं।

प्रोफेसर ने किया आरोपों का खंडन 

चैट सामने आने पर प्रोफेसर ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे अपनी प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश बताया और शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को दलसिंहसराय थाने और साइबर थाने में कुछ छात्रों और छात्राओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका दावा है कि फर्जी चैट तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से इंटरनेट पर प्रसारित किया गया है।

चैट में लिखी गई हैं आपत्तिजनक बातें

वायरल चैट के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि दो लोग आपस में बात कर रहे हैं। बातचीत की शैली से लग रहा है कि वे छात्राएं हैं। चैट में यह दावा किया गया है कि आरोपी प्रोफेसर कई लड़कियों से संबंध रखते हैं और उन्हें किराए के मकानों और होटलों में बुलाकर गलत काम करते हैं। चैट में एक कथित छात्रा की ओर से यह भी लिखा गया है, "क्या करुं… नंबर के लिए करना पड़ता है।"

पुलिस कर रही है जांच

एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल चैट की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर टीम के सहयोग से मामले की गहराई से पड़ताल होगी और जांच में संदेहास्पद पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति (प्रोफेसर या छात्र-छात्रा) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।