Watch: ना बैंड बाजा ना बाराती, मांग भरकर प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, देखिए वायरल वीडियो

samastipur viral love marriage video: समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में एक प्रेमी युगल का गुपचुप विवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिना पंडित, पर्ची या परिजनों के प्रेम विवाह ने उठाए कई सवाल।

 viral video
viral video- फोटो : news4nation

 samastipur viral love marriage video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमी युगल के साथ एक युवक तस्वीर ले रहा है। दूसरी तरफ एक लड़की के मांग में एक युवक सिंदूर डाल दिया। लड़की ने युवक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों फोटो खिंचवाने लगे। 

यह वायरल वीडियो समस्तीपुर शहर के प्रसिद्ध थानेश्वर स्थान मंदिर का है।  हालांकि इस वायरल वीडियो में दिख रहा प्रेमी युगल कौन है और कहां का है यह पता नहीं चल पाया क्योंकि ना ही पंडित से पर्ची कटाई और ना ही इसके साथ कोई सगे संबंधी नजर आ रहे थे।  बता दें कि दोनों थानेश्वर स्थान मंदिर पर ऐसी शादियां अमूमन हो रही है जहां सिर्फ प्रेमी युगल अपने दोस्तों के साथ आते हैं और शादी रचाकर चले जाते हैं। 

 क्या ऐसी शादियां वैध होती हैं?

भारतीय कानून के अनुसारविवाह की वैधता के लिए साक्षी, वैध उम्र, और सामाजिक/कानूनी स्वीकृति अनिवार्य होती है।यदि विवाह के समय कोई कानूनी दस्तावेज या गवाह नहीं होते, तो उस शादी की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। Special Marriage Act या Hindu Marriage Act के तहत विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।


Editor's Picks