Bihar Accident - बहन के तिलक के दिन सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती, खुशी वाले घर में पसरा मातम

bihar accident - आज होनेवाले बहन के तिलक के लिए सामान खरीदने आए भाइयों को पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि तीसरा भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Accident - बहन के तिलक के दिन सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती, खुशी वाले घर में पसरा मातम
बहन की तिलक के दिन भाइयों की मौत- फोटो : RANJAN KUMAR

Sasaram - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदूनी टोला में एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य चचेरा भाई घायल हो गया। 

बताया जाता है कि आज ही इन लोगों के भांजी का तिलक था। गोरॉरी के मझिआंव में अपने भांजे के तिलक में भाग लेने के लिए वे लोग सामान खरीदने बिक्रमगंज बाजार जा रहे थे। इस दौरान तेंदूनी टोला के पास हादसा हो गया। यह लोग जम्होरी के रहने वाले थे। बताया जाता है कि बाइक सवार 18 साल का विशाल कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं सोनू कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि एक अन्य चचेरा भाई जोगिंदर पासवान का पांव टूट गया है। जिसका इलाज चल रहा है।

 दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। भांजी के तिलक के ही दिन दो मामा की मौत से घर में मातम छा गया है। विशाल स्व. हरीराम पासवान का पुत्र था। जबकि सोनू श्रीराम पासवान का पुत्र था। 

Report - Ranjan kumar


Editor's Picks