Bihar News : सासाराम में भीषण जाम, कोलकाता-दिल्ली हाईवे पर 25 किमी लंबी वाहनों की लगी कतार

SASARAM : सासाराम में कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पिछले 48 घंटों से भी ज्यादा समय से भयंकर जाम लगा हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जाम की स्थिति इतनी भयावह है कि सासाराम के खुरमाबाद से डेहरी कोयला डिपो तक, यह कतार लगभग 25 किलोमीटर लंबी हो गई है। इस विशाल जाम में हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिसके कारण यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है।

ट्रक ड्राइवर और आम राहगीर इस विकट स्थिति में भूखे-प्यासे फंसे हैं और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जाम खुलवाने और फंसे हुए लोगों को राहत पहुँचाने के लिए नेशनल हाईवे अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को ड्रोन से ली गई तस्वीरों के माध्यम से भी देखा जा सकता है, जो हाईवे पर वाहनों की अंतहीन कतार को स्पष्ट रूप से दिखा रही हैं।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट