Bihar Teacher news - सासाराम की रहनेवाली BPSC शिक्षिका की समस्तीपुर में हुई मौत, डेढ़ साल पहले मिली थी नौकरी
Bihar Teacher news - डेढ़ साल बीपीएससी परीक्षा पास कर टीचर की नौकरी हासिल की, अब अचानक महिला शिक्षिका की मौत की खबर मिली, जिसके बाद किसान पिता के परिवार में मातम पसर गया है।

Patna - खबर सासाराम से है। सासाराम की रहने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका की समस्तीपुर के मोहदी नगर में मौत हो गई है। इस घटना के बाद सासाराम में मृतक शिक्षिका के परिजन हताश हैं। रविवार को अचानक सूचना आई की शिक्षिका डिंपल कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गई। मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद परिजन समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन जब तक वहां पहुंचते, तब तक सूचना आई कि डिंपल की मौत हो गई है।
बता दें कि डेढ़ साल पहले ही डिंपल की नियुक्ति बीपीएससी शिक्षिका के रूप में समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड के सरहद भैरो गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई थी। परिजन रहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से डिंपल की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। समय पर खाना-पीना नहीं होने के कारण ब्लड प्रेशर अनियमित रहने की शिकायत मिलती थी।
लेकिन जिस तरह से बताया गया की दो दिनों से डिहाइड्रेशन होने के कारण डिंपल अधिक बीमार थी। जब परिजन पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे सासाराम के मोहदीगंज लेकर चले आए हैं। बता दे कि शिक्षिका डिंपल कुमारी किसान जमुना सिंह की बड़ी पुत्री थी। तीन बहन तथा दो भाइयों में वह सबसे बड़ी थी। उसकी असमय निधन से परिजन हताश हैं।
Reported - Ranjan Kumar / Sasaram