Bihar police - दो जनाजे उठने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, युवक के हत्या में शामिल दोस्तों को किया गिरफ्तार
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार 16 अप्रैल की रात को युवक मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या के मामले को सुलझा लिया है तथा मामले में मृतक के दोस्त सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि आपसी रंजिश में यह इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले इन लोगों ने नशा भी किया और बाद में एक ई-रिक्शा में बैठकर मजनू गाड़ी को गोली मार दी गई। इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई थी। इसके बाद वारदात को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने तक्कू गद्दी, शमशाद गद्दी तथा खालिद गद्दी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी मृतक मजनू गद्दी के साथ रहने वाले लोग ही हैं तथा एक ही मोहल्ले के हैं।
बता दे की मजनू गद्दी की हत्या के बाद उसकी मां आयशा खातून की भी सदमा लग जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में मामले की जांच की गई। जिसमें तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया। इन सभी का अपराधिक इतिहास भी है। जिसमें से एक आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की। उसके बाद इस केस का उद्भेदन हुआ है। अपराधियों ने वारदात में अपनी संलिप्त स्वीकारी है।
Report - ranjan kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    