Bihar News : सहरसा में आँगनबाड़ी केंद्र में बांधे जा रहे गाय और बकरी, बाज़ार में बेचा जा रहा आहार, बीडीओ बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

SAHARSA : बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के अजगैवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 का हाल देखकर हर कोई चौंक जाएंगे। दर्जनों ग्रामीण महिलाओं का आरोप हैं कि बच्चों का फर्जी नामांकन कर आहार बाजार में बेच दिया जाता हैं। वही आंगनबाड़ी केंद्र पर पत्रकार को देखते ही दर्जनों महादलित महिला एकजुट हो गई और आंगनवाड़ी को लेकर बहुत सारा तथ्य बोलने लगी और कहा कि आंगनवाड़ी सेविका की मनमानी से जरुरत मंदो तक आहार नहीं पहुंच रहा हैं।
कहा की आंगनवाड़ी केंद्र नाम का ही हैं। अन्यथा बंद ही पड़ा रहता हैं। आपको बतादें कि सौरबाजार ब्लांक में करीब सौ से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं। लेकिन 75% आंगनवाड़ी केंद्र कागज पर ही संचालित होता हैं। अगर जांच करा दी जाए तो अधिकांश बच्चों का नाम फर्जी मिल जाएगा।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट