Double murder - कैमूर के जंगल से युवक-युवती की सिर कटी लाश बरामद, पास में है गुप्ता धाम जाने का रास्ता
Double murder - गुप्ता धाम जानेवाले रास्ते से पुलिस ने युवक-युवती की सिर कटी लाश बरामद की है। शव की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसे पोस्टमार्टम के पटना भेजा जा रहा है।
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के जंगल से उगहनी घाट के पास से पुलिस ने महिला तथा पुरुष का दो सिर कटी लाश बरामद की है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पटना भेजा जाएगा शव
जंगल में बरामद महिला तथा पुरुष की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों का सिर धर से अलग है। अब चूंकी दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। लेकिन शवों की स्थिति काफी खराब है। जिस कारण इसको पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जाएगा। ताकि इसका डीएनए सैंपल भी कलेक्ट किया जा सके।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ले कर आए दोनों शवों की स्थिति काफी नाजुक है। ऐसे में सासाराम के सदस्य अस्पताल में उपलब्ध संसाधनो से यहां पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही दोनों शवों के पहचान की कोशिश की जा रही है। बता दे कि जहां दो शव मिले हैं, उस रास्ते से होकर लोग गुप्ता धाम दर्शन के लिए जाते हैं।
Report - ranjan kumar