Bihar Crime News : रोहतास में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, मौके से पुलिस ने हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
Bihar Crime News : रोहतास में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीँ सुचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

SASARAM : रोहतास जिले के बिक्रमगंज कोर्ट के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान बरना निवासी सिगासन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है। सोमवार शाम को, दीपक अपनी बहन के घर से लौट रहा था, तभी उसकी हत्या कर दी गई। घटना स्थल से एक देशी कट्टा, एक 315 बोर की गोली और खोखा बरामद किया गया है। इस घटना ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है। मृतक के घर में बदहवासी का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
वहीँ पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा किया है। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में हाल के तीन महीनों में आपराधिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट और बलात्कार के मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
डीएसपी कुमार संजय ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल पर एसएफएल और डीआईयू टीम ने साक्ष्य संकलन के लिए जांच की है। पुलिस को आशंका है कि दीपक की हत्या का कारण पैसों का विवाद हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उम्मीद है कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
सासाराम से अमित की रिपोर्ट