Bihar News : आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद बच्ची की हुई मौत, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

Bihar News : बिहार के एक आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद दो माह की बच्ची की मौत हो गयी. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में सनसनी फ़ैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

बच्ची की मौत - फोटो : SOCIAL MEDIA

SASARAM : जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के गांगुली के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद दो माह की बच्ची की मौत से सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर विशेष जांच टीम का गठन किया है तथा बच्ची की मौत की जांच की जा रही है। बता दे की गांगुली के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को पोलियो का ड्रॉप पिलाया गया था।

उसके उपरांत नोटा वेरिएंट वैक्सीन, पेंटा वेरिएंट वैक्सीन का सेकंड डोज दिया गया। लेकिन बाद में बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। वह गंगोली के उमाशंकर सिंह तथा शीतल देवी की पुत्री थी। बता दे कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया था। लेकिन दूसरे डोज के बाद बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम इसकी जांच कर रही है। 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहू तथा सीएमओ एस सुंदर के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत जरूर हुई है। लेकिन इतना स्पष्ट है कि टीकाकरण से मौत नहीं हुई है। जबकि बच्ची के परिजन का कहना है कि बच्ची में किसी प्रकार का कोई मेडिकल समस्या नहीं थी। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट