Bihar News : शराब पीकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, पीछे से पहुंची गर्लफ्रेंड, जमकर किया बवाल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Bihar News : शराब पीकर एक दूल्हा शादी करने पहुँच गया. वहीँ बारात में लड़के की गर्लफ्रेंड भी पहुँच गयी. जिसने जमकर हंगामा किया. आखिरकार दुल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : शराब पीकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, पीछे से पहुंची गर्लफ्रेंड, जमकर किया बवाल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दूल्हा गिरफ्तार - फोटो : ranjan

SASARAM : रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया। जब दूल्हा शराब के नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचा। दूल्हे की इस हरकत से शादी की खुशियां गम में बदल गईं। इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

नशे में चूर दूल्हा पहुंचा बारात लेकर

जानकारी के अनुसार, गया जिले के मुस्ताफाबाद से बारात आई थी। दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय और उसका एक दोस्त कुमार ज्ञान शंकर शादी में शामिल होने के लिए शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे। बारातियों की हरकतों से शादी समारोह में मौजूद लोग असहज हो गए।

गाड़ी से बरामद हुई शराब की बोतल

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दूल्हे की जांच की, तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, जब पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब की बोतल बरामद की गई।

लड़की पक्ष ने किया शादी से इनकार

जैसे ही यह खबर लड़की पक्ष को मिली, उन्होंने तुरंत शादी करने से मना कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे अपनी बेटी की शादी एक शराबी के साथ नहीं कर सकते। इस फैसले के बाद माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।

पहुंची गर्लफ्रेंड, किया चौंकाने वाला खुलासा

इसी बीच, दूल्हे की गर्लफ्रेंड भी बारात के पीछे-पीछे शादी स्थल पर पहुंच गई। उसने पुलिस और परिजनों के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। युवती ने बताया कि अभिषेक पिछले कई वर्षों से उसे शादी का झांसा देता रहा है और उनके बीच शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। लेकिन इसके बावजूद, उसने किसी और लड़की से शादी करने की योजना बना ली। जैसे ही उसे अभिषेक की शादी की खबर मिली, वह मौके पर पहुंच गई और पूरी सच्चाई सबके सामने रख दी।

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूल्हे अभिषेक कुमार पांडेय और उसके दोस्त कुमार ज्ञान शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अगरेर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दोनों ने पहले ही शराब पी रखी थी और गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद की गई।

दुल्हन पक्ष ने ली राहत की सांस

सदर प्रखंड के लोक डिहरी निवासी अशोक तिवारी की बेटी की शादी अभिषेक कुमार पांडेय से तय हुई थी। लेकिन ऐन वक्त पर शराबी दूल्हे और उसकी पूर्व प्रेमिका की पोलपट्टी खुलने के बाद लड़की पक्ष ने राहत की सांस ली और इस रिश्ते को तोड़ देना ही बेहतर समझा।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी घटना

यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ जहां लोग लड़की पक्ष के फैसले की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दूल्हे की गैरजिम्मेदाराना हरकतों की निंदा की जा रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर समय पर पुलिस और लड़की पक्ष ने सही कदम नहीं उठाया होता, तो एक मासूम लड़की की जिंदगी बर्बाद हो सकती थी।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks