Bihar politics - अपने संस्कारों को बेच खाए हैं, गुंडों की तरह बात करते हैं, माफी भी नहीं मांगते..., तेजस्वी यादव की स्कूल फ्रेंड रही भाजपा विधायक ने यह क्या कह दिया
Bihar politics - अपने स्कूल फ्रेंड तेजस्वी यादव को विधायक श्रेयसी सिंह गुंडा और संस्कारहीन बताया है। उन्होंने कहा कि एक साल से उन्होंने किसी से ढंग से बात नहीं की।
Sasaram - खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां आज सासाराम में जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी है। तेजस्वी यादव की स्कूल फ्रेंड रही श्रेयसी ने कहा कि वह अपने संस्कारों को बेच खाए हैं। उनके कार्यकर्ता तथा उनके सहयोगी दल लगातार तू तड़ाक और गाली गलौज की भाषा में बात करते हैं। लेकिन एक आत्मीयता के लिहाज से भी वह माफी नहीं मांगते है और उसकी जगह मरीन ड्राइव पर जाते हैं।
मरीन ड्राइन पर तेजस्वी की डांस ली चुटकी
उन्होंने चुटकी ली कि मैरिंग ड्राइव पर आखिर क्या-क्या होता है? यह जनता जानती है। श्रेयसी सिंह सासाराम पहुंची तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी के व्यवहार में पिछले एक साल से काफी परिवर्तन हुआ है। उनके भाषा और अमर्यादित हो गई है।
गुंडों की तरह बात करते हैं
विधानसभा जैसे पवित्र जगह पर भी उत्तेजित हो जाते हैं तथा गलत गलत इशारे भी करते हैं। श्रेयसी सिंह ने कहीं की कठोर से कठोर बातें भी सरल भाषा में कहीं जा सकती है।
लेकिन वह इन दिनों गुंडों की तरह बात करते हैं। यह कहें की गुंडागर्दी करते हैं। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें ठीक कर देगी।
रिपोर्ट - रंजन कुमार