Tiger on road - रोहतास में सड़क के कुछ मीटर घूमता दिखा बाघ, गांव के लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
Tiger on road - रोहतास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने दिन के उजाले में एक बाघ को सड़क के कुछ मीटर की दूरी पर घूमते देखा। बाघ को देखकर कुछ लोगों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया।
Dehri - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल के पास जंगल में दिन के उजाले में एक बाघ के घूमने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रेहल के आसपास का बताया जाता है।
यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि news4nation नहीं करता हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा मवेशियों के पानी पीने के लिए जो स्थान बनाया गया है। उसी के आसपास इस बाघ को देखा गया है। जिसकी वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
बता दे कि आए दिन कैमूर पहाड़ी के जंगलों में इस तरह की तस्वीर सामने आती रहती है। इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है। जिसकी वह अपने स्तर से जांच करवा रहे हैं।
Report - ranjan kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    