सिर्फ झूठा वादा है ‘हर घर से सरकारी नौकरी’, उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े हैं। ऐसे में विपक्ष के किसी बातों का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह कानून जो केंद्र सरकार के अधीन है। उसे राज्यों के संदर्भ में चुनावी वादा करना बेहद गलत है। इसका कोई मायने नहीं है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार विपक्ष के लोग हर घर में सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं। जबकि यह संभव ही नहीं है।
यह विपक्ष के लोग भी जानते हैं। इसके बावजूद झूठा चुनावी वादा कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि वे लोग सरकार में किसी हाल में नहीं आएंगे। ऐसी स्थिति में अनाप-शनाप चुनावी वादे किया जा रहा है। जिसका कोई मायने नहीं है।