Bihar Crime : रोहतास के चंदवा गांव में अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime : रोहतास के चंदवा गाँव में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.......पढ़िए आगे

रोहतास में फायरिंग - फोटो : RANJAN

SASARAM : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में शनिवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई। जब दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गांव में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 40 वर्षीय जोखन शाह की सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अन्य घायलों में कमलेश यादव (24 वर्ष, पिता शिवपूजन यादव) तथा अनिल कुमार सिंह (32 वर्ष, पिता नथुनी सिंह) शामिल हैं, जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है।

ग्रामीण के अनुसार अपराधियों ने गांव में प्रवेश करते ही जो सामने आया, उसी पर गोलियां दाग दीं। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, ग्रामीणों की बहादुरी से दो अपराधी मौके पर ही दबोच लिए गए और उनकी जमकर पिटाई भी हुई।

सूचना मिलते ही सासाराम सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार और एसडीएम आशुतोष रंजन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट