Bihar politics - एनडीए के सम्मेलन में खाली कुर्सियां देख भड़की लवली आनंद, कार्यकर्ताओं पर बिफरी, बिना भाषण दिए लौटी वापस
Bihar politics - सम्मेलन में खाली कुर्सियां देख सांसद लवली आनंद भड़क गई और बिना भाषण दिए मंच से उतरकर वापस लौट गई।
Sasaram - खबर रोहतास जिला के नोखा से है। जहां आज नोखा में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सियां खाली देखकर शिवहर की जेडीयू सांसद लवली आनंद बिफर पड़ी। उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई तथा बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम से चली गई।
बता दें कि कार्यक्रम दिन के 11:30 बजे से ही शुरू हो गई और कार्यक्रम खत्म होते-होते 4 बज गए। तब तक सभी वक्ता अपनी अपनी बातें रख रहे थे। मुख्य अतिथि होने के कारण सांसद लवली आनंद को सबसे अंत में बोलना था।
लंच करने चले गए सभी कार्यकर्ता
इसी बीच कार्यकर्ताओं के लिए पंडाल के एक छोर पर भोजन शुरू कर दिया गया। ऐसे में लगभग सभी कार्यकर्ता पंडाल में कुर्सियां छोड़कर भोजन करने चले गए। ऐसे में जब कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू सांसद लवली आनंद संबोधन करने पहुंची तो लगभग तमाम कुर्सियां खाली देखकर वह नाराज हो गई।
इसके लिए वह मंच से ही कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाने लगी। कहने लगी कि कई महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर वह यहां पहुंची है और यहां के कुव्यवस्था के कारण सारी कुर्सियां खाली है। उन्होंने बताई कि नोखा में पहले भी कई बड़ी-बड़ी सभाएं कर चुकी है। लेकिन यह स्थिति देखकर उन्हें काफी मायूसी हुई है। बाद में पूछने पर उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट है।
Report - ranjan kumar