Bihar News : रोहतास में बीच सड़क पर चलती कार में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Bihar News : रोहतास में बीच सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया....पढ़िए आगे
कार में लगी आग - फोटो : RANJAN
SASARAM : जिले के बिक्रमगंज शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक CNG कार में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में अचानक धुआं उठा और फिर देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की और साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने या जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह कार में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग लगने के कारण तेंदुनी चौक पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट