Bihar Crime : रोहतास में दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया
SASARAM : रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला अतिमी गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक टकराव में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक निर्दोष मजदूर को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार गांव में चल रहे भूमि विवाद के दौरान दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में चली गोली उसके पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए नासरीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेफरल अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। मृतक किसान मजदूर था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके निधन से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपनी पत्नी सीमा देवी, एक छोटे पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गया है। अस्पताल पहुंची पत्नी सीमा देवी अपने तीनों बच्चों के साथ दहाड़ मारकर रोती रही और बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मौके पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवादित भूमि गांव के ही मदन लाल की लगभग पांच से सात बीघा जमीन है, जिसे उन्होंने कई लोगों को विक्रय किया था। इस जमीन को लेकर लाल बाबू सिंह, हजारी सिंह, कामेश्वर सिंह समेत अन्य लोगों का विवाद उमेश मास्टर, मिथिलेश कुमार और अरुण कुमार पक्ष से पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा है। मामला अंचलाधिकारी के जनता दरबार, लोक शिकायत निवारण मंच से होते हुए उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है।
ग्रामीणों के अनुसार, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उमेश मास्टर, मिथिलेश कुमार और अरुण कुमार पक्ष द्वारा खेत की जुताई शुरू की गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि शनिवार सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीपीओ सह एएसपी संकेत कुमार, नासरीगंज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अंचल निरीक्षक कृष्ण कुणाल समेत अन्य पुलिस बल पहुंचे और गांव में गहन छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने पूछताछ के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से तीन देशी कट्टा, 315 बोर के छह खोखे, कुल दस जिंदा कारतूस—जिसमें आठ बंदूक के, एक 315 बोर का और एक मिस फायर कारतूस—बरामद किया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद एहतियातन गांव में पुलिस कैंप स्थापित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रंजन की रिपोर्ट