Bihar News : सासाराम में ज्योति सिंह मामले को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, पवन सिंह का किया पुतला दहन

Bihar News : पावर स्टार पवन सिंह का रोहतास में लोगों ने पुतला दहन किया. कहा की ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची तो पुलिस बुलाकर तमाशा खड़ा किया गया.....पढ़िए आगे

पवन सिंह का पुतला दहन - फोटो : RANJAN

SASARAM : रोहतास के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का काराकाट क्षेत्र के लोगों ने आज पुतला फूंका है। यह लोग अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के प्रशंसक हैं तथा पवन सिंह तथा उसकी पत्नी ज्योति सिंह के प्रकरण को लेकर काफी नाराज हैं। 

इन लोगों का कहना है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह के चुनाव के समय काफी मदद की। कल जब ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची तो पुलिस बुलाकर तमाशा खड़ा किया गया। 

इन लोगों का कहना है कि वे लोग पवन सिंह के प्रशंसक थे। लेकिन जिस तरह से यह प्रकरण हुआ है। इससे वे लोग काफी नाराज हैं एवं पवन सिंह को नसीहत दे रहे हैं कि वह इस तरह का काम नहीं करें। नारी सम्मान की बात करने वाले लोग भी आज चुप हैं। 

इन लोगों ने पवन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।  बता दे की जनसुरज पार्टी के नेता समीर दुबे भी इस दौरान पवन सिंह के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल हुए एवं डेहरी के थाना चौक पर पुतला भी  फूंका।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट