Bihar politics - जनता तय करेगी कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री, राहुल गांधी के बिहार दौरे की तैयारी में जुटे कृष्णा अल्लवारू का बड़ा बयान
Bihar politics - राहुल गांधी के सासाराम दौरे को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस की पूरी टीम जुट गई है। इसी दौरान बिहार चुनाव को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने बड़ा बयान दिया है।
Sasaram - खबर सासाराम से है। आज सासाराम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा है कि बिहार का अगला सीएम जनता तय करेगी। क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार यहां के जनता को है।
साथ ही यहां के एमएलए को है, और आने वाले चुनाव में यहां के जनता तथा जो विधायक होंगे, वही तय करेंगे, की बिहार में अगला सीएम कौन होगा? उनसे यह पूछने पर की सीएम का चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने इस सवाल के जवाब को टालते हुए कहा कि यह सवाल आप बिहार की जनता से पूछिए। आपको जनता जवाब देगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
कृष्णा अल्लावरु आज सासाराम पहुंचे, क्योंकि 17 अगस्त से राहुल गांधी का बिहार दौरा सासाराम से ही शुरू होने वाली है। जिसकी तैयारी को लेकर उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया तथा राहुल गांधी के दौरा की तैयारी की समीक्षा की।
वोट को मजबूत करने निकले राहुल गांधी
इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान और भारत के मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार और भारत की भविष्य को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। वह जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा।
Report - ranjan kumar