Bihar politics - तेजस्वी यादव भूल गए कि उनके पिता कैसे चारा घोटाले में रगड़ा गए, पीएम मोदी पर बिहार को चूना लगाने के आरोपों पर भड़के शाहनवाज का पलटवार
Bihar politics - Bjp नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को चूना खैनी कहते हैं. जबकि उनके पिता खुद कई घोटाले में रगड़ा गए हैं।
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष के उस बयान का जवाब दिया है। जिसमें कल उन्होंने सासाराम की सभा में कहा था कि बिहार में चूना के साथ खैनी भी रगड़ा जाता है।
मोदी जी बिहार की जनता को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी के बयान का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें तथा उनकी पार्टी को रगड़ देगी। वह मोदी जी को खैनी चुना समझना छोड़ दे। वह मोदी है। कोई खैनी चूना नहीं। जिसे कोई भी रगड़ देगा।
वैसे राजद वाले शुरू से ही रगड़ते रहे हैं। कभी लाठी में तेल पिलावन रैली करके तो कभी चारा घोटाला करके, तो कभी लैंड फॉर जॉब करके खुद रगड़ा जाते हैं और दूसरों को खैनी चूना समझने की भूल कर रहे हैं। वे भूल गए कि चारा घोटाले में वह कैसे रगड़ा गए।