Bihar Road Accident: रोहतास में कहर बनकर आई रफ़्तार , स्कॉर्पियो-ऑटो की भिड़ंत में तीन की मौत, दो की हालत नाजुक

Bihar Road Accident:रोहतास ज़िले मेंएक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया।...

रोहतास में कहर बनकर आई रफ़्तार- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:रोहतास ज़िले मेंएक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के पास तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की सामना-सामनी टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो इतनी तेज़ गति में थी कि भिड़ंत के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह घायलों को मलबे से निकाला। सड़क पर खून और टूटे हिस्सों का मंजर देख लोग सिहर उठे।

घायलों को आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो ज़ख़्मी ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ऑटो सड़क किनारे उलटकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फ़रार बताया जा रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस हादसे ने एक बार फिर बिहार की सड़कों पर रफ़्तार के आतंक की हकीकत बयां कर दी जहां थोड़ी सी लापरवाही, एक पल की जल्दबाज़ी, और कई घरों में मातम छोड़ जाती है।

रिपोर्ट- रंजन सिंह