Stampede in Shiv Mandir : महाशिवरात्रि पर रोहतास के इस शिव मंदिर में मची भगदड़, कई श्रद्धालु हुए जख्मी, जानिए क्या रही वजह...
Stampede in Shiv Mandir : रोहतास के शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ उमड़ गयी है. इस बीच मंदिर में भगदड़ होने से कई लोग जख्मी हो गए.....पढ़िए आगे
SASARAM : डेहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरैला पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के दौरान इतनी भीड इकट्ठा हो गई कि श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति हो गई। आपाधापी में कई श्रद्धालुओं को चोट भी लग गई तथा मूर्छित होने की भी खबर है।
स्थानीय मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि बिजली का तार में कहीं कटिंग था। जिस कारण टेंट के किसी खंभे में करंट प्रभावित हो गई थी। किसी महिला को करंट लगने से संभवत: और शोर शराबा शुरू हो गया। लेकिन स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।
इस दौरान थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई। जिस कारण कई महिला सावधानियां के मूर्छित होने की भी खबर है। वही इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि लाइन में लगने को लेकर अफरातफरी में कुछ महिला श्रद्धालु गिर गई थी। जिन्हें छाया में बैठाया गया। थोड़ी देर के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    