Bihar politics - तेजस्वी ने बिहार सरकार को बताया खटारा, मंच से दिलाई नीतीश कुमार पर दिए अमित शाह का बयान की याद

Bihar politics - जगदेव प्रसाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला किया है। उन्होंने बिहार सरकार को खटारा बताया है।

Sasaram -खबर सासाराम से है। आज सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जगदेव प्रसाद की जयंती पर राजनीतिक एकजुटता रैली का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार को खटारा सरकार की संज्ञा दी तथा कहा की यह सरकार अपनी उम्र पूरा कर चुकी है। उन्होंने नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी पर उम्र हावी हो गया है। अब यह बिहार चलाने के लायक नहीं है और भाजपा के अमित शाह ने पहले ही यह क्लियर कर दिया है, कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से दलदल में फंस गए हैं। भाजपा वाला उनसे चुन चुन कर बदला लेगी। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर तंज कसा तथा कहा कि एनडीए की यह डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार का तो दूसरा अपराध का लगा हुआ है। 

बता दें कि इस राजनीतिक एकजुटता रैली में पूर्व मंत्री आलोक मेहता, सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री अनीता देवी, विधायक राजेश गुप्ता एवं फतेह बहादुर सिंह की उपस्थित हुए। सासाराम के राजद के नेता शिव शंकर कुशवाहा के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। 

रिपोर्ट -  रंजन कुमार