Bihar News : सीतामढ़ी में अवैध अस्पतालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दो अस्पतालों को किया सील

SITAMARHI : जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार शहर में अवैध हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कारवाई की जा रही है। ताजा मामला हॉस्पिटल रोड की है जहां  सीता कुंज नगर उद्यान के सामने  एवं सदर अस्पताल के दक्षिणी गेट के समीप खपरैल के मकान में बिना नाम के चल रहे अवैध क्लिनिक को सील कर दिया है। उक्त कारवाई डीएम रिची पांडेय के आदेश पर किया गया है। 

बताते चले कि उक्त अस्पताल में दो दिन पूर्व डुमरा प्रखंड के बंचौरी की एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत का मामला आया था। जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंच काफी हंगामा किया था। वही सदर अस्पताल के दक्षिणी गेट के समीप खपरैल मकान में बिना नाम के किसी कंपाउंडर के द्वारा प्लास्टर करने का काम किया जाता था।  जहां मेहसौल की एक बच्ची का प्लास्टर के नाम पर 2000 राशि को मांग की गई थी । वही उक्त राशि मरीज के द्वारा न देने पर मरीज को भगा दिया गया। 

जांच करने पहुंचे एसीएमओ डॉ जेड जावेद ने बताया कि डीएम के आदेश पर दोनों अस्पताल पर कारवाई करते हुए सिल कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि एक अस्पताल जो कि डॉ त्रिपुरारी के द्वारा संचालन किया जा रहा था। जो कि आयुर्वेदिक चिकित्सक है लेकिन उनके द्वारा अंग्रेजी दवा का प्रयोग कराए जाते है जो कि गलत है। उनके अस्पताल में एक मरीज का ऑपरेशन के दौरान मौत का मामला आया था। 

वही दूसरा अस्पताल के दक्षिणी गेट के समीप का है जहां किसी कंपाउंडर के द्वारा प्लास्टर कर मरीज से अच्छी खासी रुपए की वसूली की जाती थी। वही उन्होंने बताया कि बिना किसी मानक एवं निबंधन के कोई अस्पताल , अल्ट्रासाउंड, जांच घर का संचालन करता है तो उसपर कारवाई की जायेगी। उक्त कारवाई में डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग को टीम मौजूद थी।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट