Bihar election result 2025: सीतामढ़ी में मतगणना से पहले प्रशासन अलर्ट, तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
Bihar election result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले सीतामढ़ी में 14 नवंबर को मतगणना होगी। डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त
Bihar election result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सीतामढ़ी जिला पूरी तरह मतगणना की तैयारियों में जुट चुका है। 14 नवंबर, शुक्रवार की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। जिला प्रशासन और पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है कि मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी की जा सके।
मतगणना स्थल और व्यवस्थाएं
सीतामढ़ी जिले की आठों विधानसभा सीटों — सीतामढ़ी, रीगा, बथनाहा, सुरसंड, बाजपट्टी, परिहार, पुपरी और बेलसंड की गिनती इस बार एक ही जगह पर होगी।मतगणना केंद्र डुमरा प्रखंड के एसआईटी गोसाईपुर परिसर में बनाया गया है। यहां जिला प्रशासन ने सभी तकनीकी और सुरक्षा इंतज़ामों को अंतिम रूप दे दिया है।
अधिकारियों की बैठक और दिशा-निर्देश
गुरुवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त बैठक में सभी कर्मचारियों को मतगणना से जुड़ी जानकारी दी। डीएम ने सभी से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।उन्होंने कहा कि मतगणना लोकतंत्र की आत्मा है, इसलिए इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती या लापरवाही अस्वीकार्य होगी।
सुरक्षा व्यवस्था की सख्त निगरानी
एसपी अमित रंजन ने बताया कि मतगणना केंद्र को तीन सुरक्षा घेरों में बांटा गया है ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति अंदर प्रवेश न कर सके। पहले घेरे में प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले की पहचान जांचेंगे।दूसरे घेरे में सशस्त्र बल तैनात रहेगा, जहां केवल अधिकृत अधिकारी और उम्मीदवार ही जा सकेंगे।तीसरा घेरा बाहरी क्षेत्र का होगा, जहाँ रिजर्व पुलिस और दंडाधिकारी चौकसी रखेंगे।एसपी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल लगातार निगरानी करेगा ताकि माहौल पूरी तरह शांत रहे।
मतगणना केंद्र को घोषित किया गया नो-एंट्री जोन
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि मतगणना स्थल पर केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास वैध पास और पहचान पत्र होंगे। केंद्र के भीतर मोबाइल, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, तंबाकू, सिगरेट और किसी भी ज्वलनशील वस्तु को लाने की सख्त मनाही रहेगी। सभी दरवाजे पर तलाशी की जाएगी और हर गतिविधि की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। मतगणना के प्रत्येक हॉल में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड में रहे।
अफवाहों और अव्यवस्था पर सख्त कदम
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने स्पष्ट किया कि मतगणना के दिन किसी भी तरह की नारेबाजी, विजय जुलूस या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने यह भी कहा है कि मतगणना केंद्र के आसपास राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ या जुलूस की अनुमति नहीं होगी।
कर्मचारियों को समय से पहले उपस्थित रहने का आदेश
डीएम ने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे सुबह आठ बजे से पहले केंद्र पर पहुँचें और अपनी तैयारियों की जांच कर लें।उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर वोट की गिनती निष्पक्षता और पूर्ण सुरक्षा के साथ हो। कर्मचारियों को यह भी बताया गया है कि किसी भी स्थिति में अनुशासन भंग न हो और कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
सीतामढ़ी में चुनावी गिनती की पूरी तैयारी
14 नवंबर को सीतामढ़ी का एसआईटी गोसाईपुर परिसर बिहार की राजनीति का केंद्र बनने जा रहा है। यहां सुबह से ही प्रशासन, पुलिस और निर्वाचन अधिकारी चौकन्ने रहेंगे। सीतामढ़ी की आठों सीटों पर कड़ी टक्कर के कारण सभी की निगाहें यहां की मतगणना पर टिकी हैं।प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था में सहयोग दें।